Followers

Saturday 30 December 2017

२०३,

हर दिन दौर बदलता है वर्षा वार्ष्णेय

http://www.badaunexpress.com/badaun-plus/z-2286/
प्यार जिंदगी का वो अटूट हिस्सा है जो हमें जीने की राह दिखाता है ! प्यार के बिना जिंदगी का कोई वजूद ही नहीं ! जन्म से मृत्यु पर्यंत प्यार अनेक रूप में हमें आगे बढ़ने कि प्रेरणा देता है ! लेकिन आज इस भागमभाग के दौर में प्यार एक गौड़ वस्तु बनकर रह गया है ! प्यार की वैल्यू आज सिर्फ पैसों से आंकी जाती है !प्यार का मतलब भी आजकल सिर्फ सेक्स ही रह गया है । ऐसा प्यार सिर्फ चंद दिनों का मेहमान होता है । प्यार की गहराई में जाने का आज किसके पास समय है ! प्यार के बिना सिर्फ एक खेल या बलात्कार ही हो सकता है । किसी का निस्वार्थ प्यार हमारा आत्मसम्मान बढ़ाता है। लगता है जैसे हमारे पास सब कुछ है । हमसे ज्यादा धनी कोई नही दुनिया में । क्या पैसों से प्यार को खरीद सकते हैं? नहीं ,कभी नहीं । किसी की छोटी छोटी बातें दिल में गहरी जगह बना लेती हैं। एक छोटा सा फूल भी वो खुशी दे जाता है ,जो लाखों का हार भी नहीं दे सकता । हमारी छोटी-छोटी बातों की फिक्र हमें सामने वाले व्यक्ति को हमेशा के लिए अपना बना लेती हैं । घर से निकलते वक्त यदि हस्बैंड एक छोटा सा आलिंगन भी करके जाए, तो पत्नी पूरा दिन उसमें भी खुश रह सकती है । ये नही कहती कि ऐसी सोच सभी की हो ,लेकिन मेरी सोच तो सिर्फ यही है । मेरी प्रोफाइल का जो main quotation है वो सिर्फ और सिर्फ प्यार ही है । प्यार के बिना कोई कैसे जिंदा रह सकता है । कोई जरूरी नही कि वो प्यार शारीरिक हो । लेकिन दूर रहकर भी प्यार को फील किया जा सकता है ,सिर्फ शर्त यही है कि प्यार दिल से हो, रूह से हो न कि शरीर से ! जब किस्मत साथ न हो तो किसी का आपको दिल से चाहना भी बहुत बड़ी खुशी होती है । मेरी नजरों में शारीरिक प्यार से ज्यादा रूहानी प्यार की वैल्यू है । जो हर व्यक्ति नही समझ सकता !जिसने अपनी जिंदगी ही कुर्बान कर दी हो किसी के लिए , प्यार की वैल्यू उससे पूछो !
हर दिन दौर बदलता है ,
जो कहते थे कल तक अजीज हमें
आज गुजरा हुआ कल कहते हैं

No comments:

Post a Comment